हरिद्वार/ राजाजी नेशनल पार्क के डॉयरेक्टर के तौर पर नियुक्त हुए आईएफएस राहुल को फिलहाल शासन ने पदमुक्त कर दिया है। आईएफएस राहुल ने एक महीने पहले ही राजाजी नेशनल पार्क के डॉयरेक्टर के तौर पर पदभार संभाला था। एक महीने में ही उनसे पदभार हटाने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
आईएफएस अधिकारी राहुल बीते अगस्त महीने में उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क के नए डायरेक्टर बनाए गए थे।
आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी नेशनल पार्क में पोस्टिंग मिलने पर वन्यजीव संरक्षण और मैनेजमेंट का जिम्मा देने पर जमकर विवाद हुआ था जिसके बाद अब शासन ने अपने फैसले को वापस ले लिया है।
इन्हें डायरेक्टर बनाने पर विवाद इसलिए हो रहा था क्यो कि आईएफएस जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पाखरो वन रेंज में अवैध वृक्ष कटान और निर्माण में कथित संलिप्तता के लिए ईडी और सीबीआई की जांच का सामना कर रहे हैं।