चौतरफा घिरे आईएफएस पटनायक, पहले यौन उत्पीडन में मुकदमा, अब आय से अधिक सम्पत्ति मामले में गिरेगी गाज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ जब भी मुश्किल आती है तो चारों ओर से एक साथ जाती है। वैसे तो इसके कई उदाहरण आप जानते होंगे परन्तु अभी का एक ताजा उदाहरण हम आपको बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, हिंसा में पिता पुत्र सहित 6 लोगों की मौत, 300 से अधिक घायल 4 लोग गिरफ्तार।

भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व मंत्री हरक के करीबी माने जाने वाले सुशांत पटनायक जो चारों ओर से मुश्किलों से घिर गए हैं।पहले एक यौन उत्पीड़न के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज हुआ और अब आय के छापे में आए से अधिक संपत्ति मामले में उन पर गाज गिरने वाली है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, महिला तस्कर को एक लाख से अधिक कीमत की 13.10 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।

प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पटनायक के विरुद्ध अभी कुछ दिन पूर्व ही उसके कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था शिकायत के आधार पर पटनायक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपए, सोना व विदेशी मुद्रा बरामद,

इसके तुरंत बाद ईडी की छापेमारी के दौरान उनके कैनाल रोड स्थित निवास में साढ़े चार करोड़ की नकदी के साथ 35 करोड़ की संम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं। जिसके चलते अब वह चारों ओर से घिरे नजर आ रहे हैं।अब देखना होगा आने वाले वक्त में ईडी पटनायक पर क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *