भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व मंत्री हरक के करीबी माने जाने वाले सुशांत पटनायक जो चारों ओर से मुश्किलों से घिर गए हैं।पहले एक यौन उत्पीड़न के मामले में उन पर मुकदमा दर्ज हुआ और अब आय के छापे में आए से अधिक संपत्ति मामले में उन पर गाज गिरने वाली है।
प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पटनायक के विरुद्ध अभी कुछ दिन पूर्व ही उसके कार्यालय में तैनात एक महिला कर्मी ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था शिकायत के आधार पर पटनायक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।
इसके तुरंत बाद ईडी की छापेमारी के दौरान उनके कैनाल रोड स्थित निवास में साढ़े चार करोड़ की नकदी के साथ 35 करोड़ की संम्पत्ति के दस्तावेज मिले हैं। जिसके चलते अब वह चारों ओर से घिरे नजर आ रहे हैं।अब देखना होगा आने वाले वक्त में ईडी पटनायक पर क्या कार्रवाई करती है।