पौड़ी/ सोमवार को सुबह सतपुली से चौबट्टाखाल के लिए जा रही बस की विपरीत दिशा से आ रही बस की आमने-सामने की भिडंत में 22 लोग घायल हो गए है। सतपुली तहसील के अन्तर्गत जी एम ओ यू कम्पनी की हिमगिरि की दो बसों की आपस में भीड़ंत हो गई।
बताया जा रहा की कोटद्वार चौबट्टाखाल थलीसैंण हिमगिरि बस सेवा की सतपुली से 15 किलोमीटर दूर एकेश्वर रोड पर भीषण भीड़ंत हो गई। दोनों बसों के आपस में टकराने से 22 यात्री घायल बतायें जा रहे हैं। घायलों को आकस्मिक सेवा 108 की मदद से नजदीक स्वास्थय केन्द्र में पहुंचाया गया है।