एतिहासिक कदम उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला बना पहला राज्य मुख्यमंत्री ने कराया पहला रजिस्ट्रेशन।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड ने ढाई साल की कड़ी मेहनत के बाद इतिहास रच दिया। मु्ख्यमंत्री धामी ने आज राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के साथ इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया। मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यूसीसी के पोर्टल और नियमावली का लोकार्पण किया और अधिसूचना जारी कर दी। इस कदम के साथ उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने समान नागरिक संहिता को लागू किया है।

यह भी पढ़ें 👉 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।

सरकार गठन में यही पहला निर्णय लिया था और आज वह दिन आ गया। लगभग तीन साल होने को हैं। इस दिन का बेसब्री का इंतज़ार था। यूसीसी जाती धर्म लिंग आदि में अंतर के आधार पर कानूनी आधार पर समाप्त करने का उपाय है। महिला सशक्तीकरण के साथ साथ सुरक्षा भी होगी। हलाला तलाक जैसी कुप्रथा पर प्रभावी रोक लगाई जा सकेगी। लिव इन में रजिस्ट्रेशन से दोनों पक्षों को सुरक्षा मिलेगी। उत्तराखंड में 27 जनवरी समान नागरिक संहिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिस तरह माँ गंगा यहां से निकलकर पूरे देश को लाभान्वित करती है। ऐसे ही यूसीसी भी काम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि जनजातियों को अलग कर दिया फिर यह यूसीसी कैसी है संविधान के अनुच्छेद के आधार पर जनजातियों को अलग रखा है। यूसीसी किसी धर्म या सम्प्रदाय के ख़िलाफ़ नहीं है। यह किसी को टारगेट करने के लिए नहीं है। यह समानता से समरास्ता का मार्ग है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में जनवरी में बढ़ते तापमान को लेकर वैज्ञानिकों के साथ लोग भी हैं हैरान नहीं है अच्छे संकेत।

मुख्यमंत्री ने पोर्टल पर पहला पंजीकरण कराया। इस दौरान पंजीकरण प्रमाणपत्र भी सौंपा गया। निकिता नेगी रावत, मनोज रावत, अंजना रावत, मीनाक्षी, अंजली ने भी सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया। इन्हें भी पंजीकरण प्रमाण पत्र दिए गए हैं। यूसीसी लागू होने से छह महीने तक कोई शुल्क नहीं लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *