अल्मोड़ा/ सल्ट में सड़क हादसे के बाद अब पौड़ी जिले में एक बड़ा हादसा बस ड्राइवर की सूझबूझ से टल गया। देहरादून से बीरोंखाल जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस (संख्या UK07PA 4252) में लगभग 34 यात्री सवार थे। अचानक मांडाखाल-पाबौ मार्ग पर बस के ब्रेक फेल हो गए, लेकिन ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस को किनारे पर रोक लिया, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि परिवहन निगम की कई पुरानी और अनफिट बसें सड़कों पर चल रही हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। डीएम पौड़ी ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं कि यात्रा पर भेजने से पहले बसों की तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही, आरटीओ पौड़ी को निर्देश दिए गए हैं कि अनफिट बसों को सड़कों पर चलने से रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए।