यहां अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार:-

रूड़की/ समान लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया, जिससे उसमें सवार चालक व परिचालक चोटिल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। हरिद्वार पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को रूड़की क्षेत्र में मंगलौर – हरिद्वार बाईपास के निकट एक ट्रक के पलटने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर टीम ने देखा तो एक लोडर संख्या-HR56A 7834 ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे पलट गया था। हादसे में ट्रक चालक व परिचालक आंशिक रूप से घायल थे।

यह भी पढ़ें 👉 : केदारनाथ विधानसभा भ्रमण में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल व पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा गांव गांव भ्रमण, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के लिए मांगे वोट।

जिन्हें फायर यूनिट टीम एवं थाना सिविल लाइन रुड़की द्वारा ट्रक के केविन से सकुशल बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के उपरांत 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय रुड़की भिजवा दिया गया और हादसे की जानकारी ट्रक मालिक को दी गई। बताया जा रहा है कि ट्रक मुजफ्फरनगर से स्क्रैप लेकर सिडकुल इंडस्ट्रियल एरिया हरिद्वार की तरफ जा रहा था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया घने कोहरे व संभवतया ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण दुर्घटना होना प्रतीत हो रहा है। हादसे के घायलों में आकाश पाल पुत्र विजेन्द्र निवासी सेठी खास थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व विशाल पाल पुत्र सत्यपाल निवासी रामपुरी मोहल्ला थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर, फायरमैन जगवीर सिंह व फायरमैन अभिषेक राज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *