चमोली/ कार चालक रणजीत सिंह निवासी इच्छोली गांव अपने घर जा रहा था। बाजार से आगे जाते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से 75 मीटर नीचे गदेरे में जा गिरी चमोली के देवाल में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। देवाल बाजार के पास एक कार अनियंत्रित होकर गदेरे में गिर गई। इस दाैरान चालक की माैके पर माैत हो गई।
जानकारी के अनुसार, कार चालक रणजीत सिंह निवासी इच्छोली गांव अपने घर जा रहा था। बाजार से आगे जाते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से 75 मीटर नीचे गदेरे में जा गिरी। इच्छोली के पूर्व प्रधान नरेन्द्र बिष्ट ने बताया कि घटना से गांव में शोक की लहर है। इधर, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकाला। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।