यहां उत्तराखंड रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल यात्रियों में मची चीख पुकार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ यहां चलती रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल सवारियों में मची जबरदस्त चीख पुकार फिर ड्राइवर ने ऐसे बचाई सबकी जान बस रंवाई घाटी के पुरोला से देहरादून के लिए जा रही थी। इसी बीच मसूरी के गांधी चौक से देहरादून मार्ग कुंज भवन के समीप अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए मसूरी में रविवार शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हो गए। ब्रेक फेल होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी में मारी जबरदस्त टक्कर ननद भाभी की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

इसी बीच चालक ने सूझबूझ से लगभग 20 लोगों की जिंदगी बचाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस संख्या UK 07 PA 3241 रंवाई घाटी के पुरोला से देहरादून जा रही थी। इसी बीच मसूरी के गांधी चौक से देहरादून मार्ग कुंज भवन के समीप अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए।
परन्तु बस चालक ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए बस को पद्मिनी निवास जाने वाले लिंक मार्ग पर चढ़ा दिया जिससे बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून पिथौरागढ़ के बीच उड़ान भरने वाली एकमात्र फ्लाइट की बुकिंग 12 फरवरी तक फुल।

बता 27 जनवरी को इसी मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की ही एक और बस के ब्रेक फेल हो गए थे और बस ने चार अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी जिससे चारों वाहनों को भारी नुकसान हुआ था और दस से अधिक लोग बाल-बाल बचे थे। शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना में किसी को कोई चोट नही आई है। सभी सवारी सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *