यहां कार सवार युवक को लाठी-डंडों से पीटा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

देहरादून/ जनपद के थाना क्लेमेंटाउन इलाके में हुई मारपीट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक दो युवकों की लाठी डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे है और युवको की गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई, वही घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में साफ सुना जा सकता है कि जिन युवकों के साथ मारपीट की जा रही थी वो बार बार हमलावर युवकों से बोलते सुनाई दे रहे है कि हम वो नही है।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां 3 सितम्बर को राजधानी देहरादून कूच।

बावजूद हुड़दंगी युवकों ने एक न सुनी और दोनों युवकों के साथ जमकर मारपीट की इतना ही नही सड़क से बड़ा पत्थर उठा कर युवक के सर और कार पर हमला कर दिया। वहीं घटना की शिकायत मिलने पर थाना क्लेमेंटाउन में आरोपी युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले में एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि मारपीट करने वाले ग्रुप को चिन्हित कर लिया गया है इन्ही लड़को ने पूर्व में भी पटेलनगर इलाके में मारपीट की थी जिनकी पहचान कर ली गई है और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुआ दुष्कर्म।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जान से मारने की धाराओं की भी बढोतरी कर दी है। वही मारपीट की वजह पुरानी रंजिश माना जा रहा है हालांकि अभी तक घायल युवकों की तरफ से कोई खास वजह नही बताई गई है जानलेवा हमला करने वाले युवकों की धरपकड़ के लिए अलग अलग पुलिस टीमें बना कर रवाना कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *