रुद्रपुर/ रुद्रपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के बाबरखेड़ा इलाके में 31 अक्टूबर को एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में तब्दील हो गया, जब पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पत्नी सविता ने अपने प्रेमी आतिफ के साथ मिलकर अपने पति नन्नूमल की हत्या की थी और घटना को साधारण मौत का रूप देने की कोशिश की थी। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर मामले की गहनता से जांच की गई, जिसमें पुलिस ने पाया कि नन्नूमल के साथ रहने वाली उसकी दूसरी पत्नी सविता ने अपने प्रेमी आतिफ के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
30 अक्टूबर की रात सविता ने पति के नशे में होने का फायदा उठाया और अपने प्रेमी आतिफ की मदद से नींद की गोलियां मिलाई शराब पिलाकर नन्नूमल की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने तौलिए और दुपट्टों को बरामद किया, जो हत्या में इस्तेमाल किए गए थे। इसके साथ ही, अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। कुंडा थानाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आतिफ और सविता को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। अब दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।