यहां ईंटों से कुचलकर पत्नी ने कर दी अपने पति की निर्मम हत्या गुनाह में अपनी बहन और प्रेमी को बनाया साथी।

न्यूज 13 ब्यूरो

मेरठ/ कहते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता वो रिश्ता होता जो अग्नि के चारों ओर सात फेरे लेकर बांधा जाता है और इस रिश्ते को निभाने वाली पत्नी अपने पति के प्राण को यमराज तक से वापस ले आई थी लेकिन इन सब बातों के बीच एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी और अपनी बहन के साथ मिलकर अपनी मांग के सिंदूर को खुद ही उजाड़ डाला।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, माणा हादसे का अपडेट 46 मजदूरों को बचाया गया, 4 की हुई मौत,5 की तलाश अभी भी जारी।

जिसकी वजह रही दूसरे युवक से अवैध संबंध।

ईंटों से कूचलकर बेरहमी से की हत्या

मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के गांव कुसेड़ी में बीती 26 तारीख को एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसे देखने पर लग रहा था कि मृतक की ईंटों से कूचलकर बड़ी बेरहमी के साथ हत्या की गई थी। शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मृतक की पहचान करने और उसकी हत्या की वजह तलाशने में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत जिले में कार व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में एक ही परिवार के 4 लोग हुए घायल।

जहां पुलिसिया तफ्तीश में मृतक की पहचान अजय उर्फ बिट्टू नाम के युवक के रूप में हुई।

पत्नी संगीता ने कबूला अपना गुनाह

पुलिस ने अपनी तफ्तीश का दायरा बढ़ाया तो मृतक की पत्नी संगीता के एक नम्बर पर ज़्यादा बात होने की बात सामने आई और पुलिस ने मृतक की पत्नी संगीता से उसके पति की मौत के बारे में पूछताछ शुरू की शुरुआत में तो संगीता ने पुलिस को घुमाया लेकिन पुलिसिया पूछताछ में संगीता ने हक़ीक़त बयान करते हुए अपना गुनाह कबूल लिया और बताया कि उसका अपने रिश्तेदार युवक अवनीश से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों के बीच नज़दीकियां भी बढ़ गई थीं।

ऐसे रची हत्या की साजिश

दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन इन दोनों की शादी में सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा था

यह भी पढ़ें 👉 खानपुर विधायक के कार्यालय में फायरिंग मामले में एसएसपी ने लिया एक्सन एक दरोगा सस्पेंड एक लाईन हाजिर अधिकारियों के साथ एसएसपी ने की बैठक।

संगीता का पति अजय और इसी के चलते संगीता ने अपने प्रेमी अवनीश और अपनी बहन पूनम के साथ मिलकर संगीता ने अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। इसमें शामिल किए गए चौथे शख्स जोकि उसके प्रेमी अवनीश का परिचित था उसे 20000 रुपये पति की हत्या करने बाद देना तय किया और फिर इन लोगों के साथ मिलकर अपनी रची साज़िश को अंजाम देते हुए अपने पति को उतार डाला मौत के घाट। वहीं पुलिस ने हत्यारन पत्नी उसकी बहन और उसके प्रेमी को धर दबोचते हुए इस हत्या का खुलासा कर दिया है। साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *