यहां राज्यपाल के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई एक के बाद एक कई लोग घायल सड़क पर लगा लंबा जाम।

न्यूज 13 ब्यूरो

लखनऊ/ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले की गाड़ियां शहीद पथ पर मंगलवार सुबह आपस में टकरा गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक काफिले में चल रही एम्बुलेंस सहित 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि शिव प्रताप शुक्ल लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन जा रहे थे। इस बीच एक आटो ने अचानक काफिले के आगे आकर रास्ता काट दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड की इस पॉश कॉलोनी में हत्यारे ने बेरहमी से की पूर्व इंजीनियर की हत्या।

जिसे बचाने के प्रयास में आगे की गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया जिसके चलते पीछे चल रही 4 गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गई। इस टक्कर में पुलिस की 3 गाड़ियां और एक एंबुलेंस को नुकसान हुआ जबकि 2 स्टाफ सदस्य भी घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीसीपी राजेश यादव ने बताया कि राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एडीसीपी ने कहा कि पुलिस की 2 गाड़ी और एक एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुई है। राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 भू- कानून व मूल-निवास की मांग को लेकर 30 को महापंचायत गांव-गांव से पहुंचेंगे जनप्रतिनिधि।

हादसे में एसीपी गाजीपुर और पुलिस की गाड़ी में बैठे 2 जवानों को मामूली चोट आई हैं। हादसे के बाद शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गवर्नर शिव प्रकाश शुक्ल सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6ई146 से लखनऊ पहुंचे थे। लगभग 30 मिनट बाद राज्यपाल का काफिला लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ के रास्ते आगे बढ़ा। इसी बीच लूलू मॉल के समीप अचानक काफिले में चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे अन्य वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से भिड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *