नैनीताल/ यहां चनौती गांव की एक गौशाला में बाघ ने हमला करके पुष्पा देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि महिला के इलाज के लिए अभी 20 हजार रुपए दिए हैं साथ ही विभागीय कार्यवाही की जा रही है, साथ ही विभाग कैमरा ट्रेप लगाकर बाघ या गुलदार का भी पता लगाया जाएगा।
नैनीताल जनपद के नौकुचियाताल में चनौती गांव में एक घर के बाहर बने गौशाला में 50 वर्षीय पुष्पा देवी काम कर रही थी। इसी बीच अचानक उस गौशाला में एक बाघ ने पुष्पा देवी पर हमला कर दिया।
हल्ला मचाने पर बाघ तो भाग गया परन्तु पुष्पा देवी के पैरों में बाघ के पंजों का जख्म रह गया। जख्मों से अत्यधिक खून निकलता देख परिजन पुष्पा देवी को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों गांव में एक बाघिन अपने शावको के साथ दिख रही थी। शिकायत मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने बाघिन के मूवमेंट को समझने के लिए कैमरा ट्रैप लगाने के साथ गांव में गस्त शुरू की। कुछ समय बाद बाघिन अपने शावकों के साथ जंगल की ओर चली गई। रविवार देर शाम बाघ ने 50 वर्षीय पुष्पा देवी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाघ के क्षेत्र में दिखने के वीडियो भी अब सामने आ रहे है।