यहां पुलिस ने 120 टीन अवैध लीसा परिवहन कर रहे युवकों को किया गिरफतार, वाहन को किया सीज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

 नैनीताल/ अवैध रूप से लीसा लेकर जा रहे हुए पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया जो पहाड़ से तस्करी कर यूपी आदि क्षेत्रों में बेचने के लिए लीसा ले जा रहा था पुलिस ने पकड़े गए युवक पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया साथ ही वाहन को सीज कर घटना की सूचना वन विभाग को भी दी है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत, विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने राजकीय चिकित्सालय में 80 लाख की लागत से बनने वाले लेबर रुम व प्रशासनिक भवन का किया शिलान्यास।

पुलिस ने घटना में 120 टिन बिरोजे के भी बरामद किए हैं पुलिस ने इस घटना में हरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पमराडी, मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया यह व्यक्ति लीसा कहां से लेकर आ रहा था और कहां ले जा रहा था पुलिस इसकी भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली उमेश मलिक और उपनिरीक्षक बालकृष्ण चौकी प्रभारी क्वारब, कांस्टेबल आनंद राणा, महेंद्र सिंह को रात्रि में सघन चेकिंग के अभियान दौरान मुखबिर की सूचना पर सुयालबाडी के निकट दुकाने तिराहे के समीप

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, पलक झपकते ही धराशाई हुआ 6 कमरों का रिसोर्ट व रेस्टोरेंट।

रामगढ़- मुक्तेश्वर की ओर से आ रही पिकअप संख्या UK 04 CA 1866 को रोक कर चैक किया गया तो वाहन से लगभग 120 टिन अवैध लीसा बरामद कर हरेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पमराडी, मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 26 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत करते हुए आरोपी का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक बालकृष्ण चौकी प्रभारी क्वारब, कांस्टेबल आनंद राणा, महेंद्र सिंह आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *