न्यूज़ 13 ब्यूरो/ कहावत है कि प्यार अंधा होता है वह उम्र और रिश्तों को नहीं देखता। ऐसा ही एक मामला बिहार के गोपालगंज जिले में सामने आया है। बताया जा रहा है कि भोरे प्रखंड के दूबवलिया गांव की विधवा और चार बच्चों की मां पिछले कुछ समय से अपने चचेरे ससुर के साथ प्रेम कर रही थी।
यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां रोडवेज बस व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में, बस ड्राइवर गंभीर रूप से हुआ घायल।
रविवार, 4 फरवरी 2024 को थाने में ही दोनों की शादी करा दी गई। शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी अपने घर चले गए। घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।बताया जाता है कि दूबवलिया गांव के एक युवक की 6 माह पहले ट्रेन से गिरने से मौत हो गई थी। घटना के बाद उसकी विधवा पत्नी सीमा देवी के सिर पर अपने चार बच्चों के परवरिश की जिम्मेवारीआ गई। इसी बीच उसका दिल अपने ही चचेरे ससुर तूफानी साह पर आ गया और दोनों ने शादी का निर्णय ले लिया।
हालांकि परिवार के लोग इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। बाद में मामला थाने पहुंच गया। थाना परिसर में ही मध्यस्थों के समझाने बुझाने पर दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। थाने में ही सिंदूर मंगा कर मंदिर के आगे दोनों ने शादी कर ली।
थाना परिसर में ही मिठाई फूल की माला और सिंदूर मंगा कर मंदिर के आगे दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देकर नया जीवन जीने की कामना की। तूफानी साह ने कहा कि पिछले एक माह से दोनों प्रेम संबंध में थे। रिश्ता कब बन गया दोनों को पता ही नहीं चला। वहीं सीमा ने कह रही है कि मैं शादी से काफी खुश हूं मुझे एक नई जिंदगी मिल गई है।