यहां दरोगा ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला की समाप्त।

न्यूज़ 13 ब्यूरो बाराबंकी

 ्न्यूज़ 13 ब्यूरो बाराबंकी/ सुसाइड नोट लिखकर सर्विस रिवाल्वर से दरोगा ने कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली 2023 बैच के दरोगा माइग्रेन जैसी समस्या से पीड़ित थे। वह अभी नियुक्ति के बाद प्रशिक्षु उप निरीक्षक के तौर पर तैनात थे। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार को कोठी थाना में तैनात दरोगा ने कमरे के अंदर कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कनपटी पर चली गोली इस पार से उस पार हो गई। दरोगा के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया। आला अधिकारी मौके पहुंचें जांच के लिए मौके पर फील्ड यूनिट बुलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ के धारचूला में बारिश ने मचाई जमकर तबाही।
सीओ हैदरगढ़ ने बताया कि थाना कोठी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उप निरीक्षक ने अपने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अंडर ट्रेनिग उप निरीक्षक अरुण कुमार यादव और विशेष कुमार कुरील एक ही कमरे में रहते थे। दोनों ने साथ में प्रशिक्षण प्राप्त किया है दोनों कानपुर नगर के रहने वाले हैं। दोनों साथ-साथ कोठी थाना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं बुधवार को दोपहर 11:00 बजे दोनों ने साथ में भोजन किया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां दादी के साथ टहल रहे 7 वर्षीय मासूम को उठा ले गया गुलदार, परिजनों से मिले एसडीएम, तहसीलदार व वन विभाग को दिए निर्देश।

जिसके बाद एक जांच आख्या लेकर थाना में अरुण ने दाखिल किया। जिसके बाद अरुण कुमार अपने कमरे में चले गए। वही साथी प्रशिक्षु राजकीय कार्य के लिए बाहर निकल गए। राजकीय कार्य से खाली होकर साथी प्रशिक्षु दरोगा विशेष कुमार कुरील जब कमरे के तरफ गए तब अंदर से कमरा बंद था। अंदर जब अरुण कुमार दिखाई नहीं दिए तब उन्होंने इस बावत थाना प्रभारी को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, अखिल भारतीय वनाधिकारी महासंघ का बिनसर अभ्यारण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न।

अंदर से आवाज ना आने पर वीडियो फोटोग्राफी करवाते हुए दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा खोलने के बाद देखा गया कि अंडर ट्रेनिंग उप निरीक्षक 30 वर्षीय अरुण कुमार यादव औंधे मुंह गिरे हुए हैं। उनके सिर में गोली लगी थी। उनके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ जिसमें माइग्रेन के समस्या से पीड़ित होने की बात कही गई है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुला लिया गया। साक्ष्य संकलन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *