यहां वन विभाग की टीम को मिली सफलता खैर के गिल्टो से भरी स्कार्पियो पकड़ी तस्कर हुए फरार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर/ लाल कुआं रुद्रपुर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टांडा रेंज की टीम ने बीती देर रात गदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पत्थर कूई गाव के समीप से एक स्कार्पियो गाड़ी पकड़ी है। जिसमें वन विभाग को 12 गिल्टे खैर के लदे हुए मिले हैं। बरामद लकड़ी की किमत लगभग एक लाख रूपये बताई जा रहीं हैं वही स्कार्पियो गाड़ी किसकी है इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल गाड़ी व लकड़ियों को टांडा वन कार्यालय में लाकर सीज कर दिया गया है। वन विभाग फरार तस्करों की तलाश में जुटा है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां जहरीली शराब शराब का तांडव 46 लोगों की हुई मौत और बढ़ सकता है आंकड़ा।

मामले का खुलासा करते तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि गदरपुर क्षेत्र से खैर लकड़ी कटान एव तस्करी की सूचनाऐं लगातार मिल रही थी। वन विभाग की सक्रियता से लोगों को पेड काटने का मौका नहीं मिल रहा था। इसी बीच बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि गदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पत्थर कूई गाव में स्कार्पियो गाड़ी संख्या- UA04-A9489- में खैर के गिल्टे रखकर उन्हें बाहर ले जाया जा रहा है। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल पत्थर कूई गाव के समीप उक्त वाहन का घेराव किया और गाड़ी पकड ली।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां फर्जी बीएड की डिग्री से शिक्षक बने आरोपी को 5 वर्ष कठोर कारावास के साथ दस हजार का आर्थिक दंड।

वन विभाग की टीम को देखकर चालक व गाड़ी में बैठे अन्य लोग फरार हो गए। स्कार्पियो गाड़ी में खैर के 9 गिल्टे बरामद हुए जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रहीं हैं। जिसे टांडा रेंज वन कार्यालय में लाकर सीज कर दिया है।
इधर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि स्कार्पियो में लकड़ी कहा से आ रही थी इसकी जांच की जा रहीं हैं। साथ ही गाड़ी में बरामद खैर की लकड़ी कहा से काटी गई तथा गाड़ी किसकी है।

यह भी पढ़ें 👉 लोकनिर्माण विभाग के सचिव का दावा गढ्ढे मुफ्त होंगी सड़कें 90% काम हो चुका है पूरा।

इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही जारी है। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी पीपलपड़ाव सुरेन्द्र सिंह, वन दरोगा पान सिंह मेहता, रूस्तम राणा, शहजाद मलिक, सागर पाल, सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *