हल्द्वानी/ यहां शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय के फुटबॉल कोच पर विद्यालय में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा को भगाने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने लिखित शिकायत पर कोच के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनका व उनके बड़े भाई का परिवार एक साथ रहता है। उनकी नाबालिग भतीजी शहर के एक विद्यालय में 10वीं की छात्रा है। बीती तीन जुलाई को उनकी भतीजी विद्यालय गई थी, लेकिन छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटी।
इस पर उनकी भाभी यानी छात्रा की मां अपनी बेटी को ढूंढने के लिए विद्यालय पहुंचीं। तब पता चला कि बेटी विद्यालय नहीं पहुंची थी। उसकी सहेली ने बताया कि विद्यालय का फुटबॉल कोच बिटिया को अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर ले गया है। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द छात्रा को बरामद करने की गुहार लगाई, ताकि छात्रा के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि फुटबाल कोच पर नाबालिग को भगाने के आरोप में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दोनों की तलाश की जा रही है।