नोएडा/ यहां बहलोलपुर गांव में आग ने अपना तांडव मचाते हुए कबाड़ के दो गोदामों के साथ ही लगभग दर्जनभर से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां को अपनी चपेट में ले लिया है भयंकर आग पर काबू पाने के लिए लगभग दर्जनभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब हो पाई।
शनिवार को एडीसीपी हदेश कठेरिया की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि नोएडा के बहलोलपुर गांव में बने दो गोदाम तथा 12 से अधिक झुग्गी झोपड़ियों को आग ने आज अपनी चपेट में ले लिया जिससे चारों और बूरी री तरह से अफरा तफरी मंच गई स्थानीय लोगों ने पहले तो मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिलने पर पुलिस के साथ ही फायर विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया है कि सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मियों को 10 से ज्यादा आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा गया। फायरफाइटर ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया है की बेहलोलपुर गांव में लगी यह आग कबाड़ के गोदाम में हुए शॉर्ट सर्किट अथवा अन्य किसी ज्वलनशील पदार्थ की वजह से लगी है।
उन्होंने बताया है कि गोदाम में प्लास्टिक वेस्ट मटेरियल होने की वजह से आग को तेजी के साथ फैलने का मौका मिला जिसके चलते आग ने बराबर में स्थित गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया।उन्होंने बताया है कि लगभग 20 मिनट के अंदर दोनों गोदामों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है इसके अलावा दर्जन भर से ज्यादा झुग्गी और झोपड़ियां भी आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई है।