बस्ती/ कुशीनगर में तैनात सीओ की गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई सीओ की गाड़ी अनियंत्रित होकर टैंकर में घुसी।सीओ तमकुहीराज के पद पर तैनात हैं जितेंद्र सिंह कालरा सीओ के साथ दो सिपाही भी थे गाड़ी में सवार दोनो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए है।
कुशीनगर से लखनऊ जाते वक्त नारियाव के समीप यह हादसा हुआ है हादसे के दौरान सीओ के गाड़ी के परखच्चे उड़ गए स्थानीय लोगो की मददत से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।
परसा हजाम के समीप हादसे के दौरान 2 किलो मीटर तक खिंचती रही गाड़ी, घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को किनारे करवाकर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 कराया खाली। मुंडेरवा थाना क्षेत्र के नरियाव गाँव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर हुआ हादसा।