यहां श्रधालुओं की कार अनियंत्रित होकर जा घुसी ट्रक के पीछे 4 की मौत 6 गंभीर रूप से घायल।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

मध्य प्रदेश/ विदिशा जिले में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सभी यात्री राजस्थान के झालावाड़ जिले के हैं सभी लोग बागेश्वर धाम से वापस अपने घर झालावाड़ लौट रहे थे। इस बीच उनका वाहन पीछे से ट्रक में घुस गया।हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 एसएसबी ने बनबसा क्षेत्र से दो लोगों को 40 ज़िन्दा कारतूसों के साथ किया गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के झालावाड़ जिले से 10 श्रद्वालु ईको कार में सवार होकर बागेश्वर धाम गए थे। लगभग 11 दिन बाद शुक्रवार रात को ये सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे। इस बीच विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले लटेरी में ब्यावरा से बीना राष्ट्रीय राजमार्ग 752बी पर सुबह 4 बजे के लगभग क्रॉसिंग के दौरान उनका वाहन ट्रक में पीछे से जा घुसा।

यह भी पढ़ें 👉 यहां एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए शिक्षा विभाग का सहायक लेखाकार हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घायलों और मृतकों के शव गाड़ी में बुरी तरह फंसे हुए थे। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *