यहां एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए शिक्षा विभाग का सहायक लेखाकार हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

अयोध्या/ उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में तैनात सहायक लेखाकार को एंटी करप्शन टीम की अयोध्या ईकाई ने एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सहायक लेखाकार के गिरफ्तारी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है सहायक लेखाकार को एंटी करप्शन टीम के सदस्य दबोच कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां वन तस्करो व वन कर्मियों के बीच हुई फायरिंग में वन क्षेत्राधिकारी व एक अन्य वन कर्मी हुआ घायल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापिका की मौत के बाद नॉमिनी से सरकारी काम के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। मामले में पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क करके सहायक लेखाकार के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें 👉 यहां छात्र नेताओं ने लड़की पर पाकिस्तान का झंडा फहराने का लगाया आरोप।

मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम प्रभारी ने सहायक लेखाकार को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया।

जीपीएफ की राशि निकालने के लिए मांगी रिश्वत

बताया जा रहा है कि शिक्षा क्षेत्र मसौधा के कंपोजिट विद्यालय भदोखर में शहर के हसनू कटरा की रहने वाली तैनात प्रधानाध्यापिका यासमीन पत्नी मो. इरफान उल हक के निधन के बाद जीपीएफ का पैसा निकालने के एवज में मोहम्मद इरफान अल हक ने खंड शिक्षा कार्यालय मसौधा में तैनात सहायक लेखाकार अमरेंद्र प्रताप सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि इस काम के लिए एक लाख रुपए खर्च करना पड़ेगा। तब मृतका के पति ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से सहयोग मांगा।

यह भी पढ़ें 👉 अश्लील हरकतें करते हुई महिलाएं, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बीएसए कार्यालय में हुई गिरफ्तारी मामले में सतर्कता टीम ने जांच कराई तो शिकायत की पुष्टि हो गई। टीम ने सहायक लेखाकार के गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया शुक्रवार शाम इसके तहत शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने के लिए सहायक लेखाकार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाया। शिकायतकर्ता के हाथों से जैसे ही सहायक लेखाकार ने रिश्वत की रकम एक लाख रुपए अपने हाथों में ली आसपास में मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में टीम ने सहायक लेखाकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कराया है।

वीडियो वायरल

इंटरनेट पर सहायक लेखाकार के गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एंटी करप्शन टीम के लोग उसे दबोच कर ले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *