चमोली/ शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही के कारण देवाल ब्लाक के ऐरठा गांव के ग्रामीणों के लिए आज भी एक अदद सुरक्षित रास्ता भी नहीं है जबकि यहां के ग्रामीण कहते हैं कि वे शासन प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक को लंबे समय से उनके गांव के लिए मोटर मार्ग की मांग करते हुए आ रहे हैं लेकिन मोटर मार्ग तो बहुत दूर की बात है उनके गांव से देवाल ब्लांक मुख्यालय तक आने जाने के लिए एक सुरक्षित रास्ता तक ठीक से नहीं बन पाया है।
ऐरठा के ग्रामीण एक बिमार महिला को डंडी में लादकर जान हथेली पर रखकर खतरनाक हो चुके पहाड़ी रास्ते से अस्पताल ले जा रहे हैं।ऊपर पहाड है तो नीचे पिंडर नदी कुछ खाई। लगातार बरसात के चलते यह रास्ता जगह-जगह भूस्खलन की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है।