यहां दिन दहाड़े बैंक से लूट लिए 40 लाख रुपए।

न्यूज 13 ब्यूरो

न्यूज 13 ब्यूरो/ उत्तर प्रदेश के शामली स्थित एक्सिस बैंक में बदमाश ने संदिग्ध परिस्थितियों में 40 लाख रुपए लूट लिए बदमाश ने बैंक मैनेजर को जान से मार देने या खुद को खत्म कर लेने की धमकी देते हुए 40 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। आरोपी बार-बार कह रहा था कि उस पर 38 लाख रुपए का कर्ज है उसे कर्ज अदा करना है। कर्ज अदा नहीं किया तो उसका परिवार सड़क पर आ जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, साजिश>>> पहचान छुपाकर पिछले 3 वर्षों से शिव मंदिर में रह रहा था मुसलमान व्यक्ति ग्रामीणों को लगी भनक तो गया फरार।

दरअसल शामली पुलिस को एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए लूट की सूचना मिली बैंक में दिनदहाड़े लूट की सूचना से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस बल एक्सिस बैंक में पहुंच गई। परन्तु तब तक बदमाश 40 लाख रुपए लेकर फरार हो चुका था।

बदमाश ने बैंक मैनेजर से की लंबी बात

मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक व्यक्ति मैनेजर नमन जैन के केबिन में आया उसने बैंक मैनेजर से लंबे वक्त तक बातचीत की उसने बताया कि वह कर्ज में डूबा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है डेंगू के मरीजों की संख्या, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर।

उसे साढ़े 38 लाख रुपए की सख्त जरूरत है। मकान पर लोन ले रखा है जिसकी नीलामी होने वाली है 40 लाख रुपए नहीं मिले तो मेरा मकान नीलाम हो जाएगा मेरे दो तीन बच्चे है बच्चे सड़क पर आ जाएंगे।

बैंक मैनेजर को दिखाया सुसाइड नोट

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने बैंक मैनेजर को एक सुसाइड नोट दिखा कर कहा कि या तो आप मुझे रुपए देंगे

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी जिले में जमकर हो रही है शराब की ओवररेटिंग जमकर लूटा जा रहा है लोगों से पैसा, आबकारी विभाग के साथ ही कुम्भकरणी नींद में सोया है प्रशासन।

नहीं तो मैं यही आत्महत्या कर लूंगा या फिर मैं आपको मार दूंगा।

कैशियर में थमाए 40 लाख

एसपी ने बताया कि इसके बाद कैशियर ने आरोपी को 40 लाख रुपए दे दिए। आरोपी जब रुपए लेकर बैंक से निकलने लगा तब आरोपी ने कहा कि हमें गेट तक छोड़ कर आओ जिस पर बैंक कर्मी के द्वारा आरोपी को रुपए सहित गेट तक छोड़ा गया।

तमंचा धारी था बदमाश

आरोपी को रुपए सहित गेट पर छोड़ने के दौरान एक व्यक्ति ने आरोपी के पास एक तमंचा देखने की बात बताई

यह भी पढ़ें 👉 बुधवार 2 अक्टूबर को उत्तराखंड के इन दो जनपदों में सभी देशी व विदेशी मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद।

वहीं आरोपी ने बैंक मैनेजर के पास मौजूदगी में एक बार भी तमंचा नहीं दिखाया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *