कोटाबाग/ राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्यात कोटाबाग में अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावकों का पारा चढ़ गया। उन्होंने अभिभावक संघ के पदाधिकारियों के साथ विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटने के साथ ही 103 छात्र -छात्राओं को घर ले गए। इस घटना से विद्यालय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।
अभिभावकों का कहना था कि कई बार अव्यवस्थाओं को लेकर उप जिलाधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। रविवार को अभिभावक संघ के अध्यक्ष नवीन भट्ट अभिभावकों के साथ विद्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने उप प्रधानाचार्य अरविंद गेंजवाल से कहा कि विद्यालय में अनुशासन की भारी कमी है। विद्यालय में 349 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं जिसमें 160 छात्राएं हैं।
रात के समय वार्डन या शिक्षिकाएं न रहने से छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने स्वच्छता में भी अनियमितता का आरोप लगाया और छात्राओं की सुरक्षा की मांग करते हुए अभिभावक विद्यालय से छात्राओं को लेकर जाने लगे। देर शाम तक लगभग 103 छात्राओं को अभिभावक घर लेकर चले गए। कहा कि जब तक विद्यालय में अव्यवस्थाएं रहेंगी तब तक वे बच्चों को विद्यालय भेजेंगे।
इधर दुसरी ओर उप प्रधानाचार्य अरविंद गेंजवाल ने बताया कि अभिभावकों को काफी समझाया गया पर वे नहीं माने। 15 दिन बाद यूनिट टेस्ट होने हैं इससे उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ेगा। इस बीच प्रभाकर, हरीश चंद्र, मुकेश त्रिपाठी, गजेन्द्र सिंह जीना, जगदीश चंद्र, गीता देवी, पूरन राम, आनंद गोस्वामी, मीना देवी, राधा देवी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।