उत्तराखंड में यहां रफ्तार का कहर शरीर के हुए कई चिथड़े 6 छात्रों की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ तेज रफ्तार अनियंत्रित कार का सोमवार देर रात देहरादून में भीषण सड़क हादसा हो गया। एक्सीडेंट में छह छात्रों की मौत हो गई जिसमें तीन छात्राएं भी शामिल हैं। ओएनजीसी चौक पर सोमवार देर रात भीषण हादसा हो गया। हादसे में इनोवा कर सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
और एक गंभीर घायल है। कार एक ट्रक से टकराई मौके पर ट्रक छोड़कर चालक हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 राज्य के इन शहरों में कूड़े से बनने लगी है बिजली।

कैंट कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए रात पौने दो बजे हादसे की सूचना मिली।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा ओएनजीसी चौक पर ट्रक से कार की जबरदस्त टकर हुई है। हादसे में कार की छत उड़ गई थी। कार में सवार सात लोगों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री ने 130 बसों को दिखाई थी हरी झंडी, पर्वतीय रूट की 77 बसों का संचालन कागजी औपचारिकताओं में उलझ।

वहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया मृतकों में तीन युवक और तीन युक्तियां शामिल हैं। एक युवक गंभीर घायल है। ओएनजीसी चौक से गुजर रहे ट्रक के पिछले हिस्से से यह कार टकराई दो शव के मौके पर ही कई हिस्से हो गए थे।

मृतक

1- गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी साईं लोक जीएमएस रोड।

2- कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा उम्र 23 वर्ष निवासी गली नंबर 11 राजेंद्रनगर देहरादून मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया, पंजीकृत डाक से भेजें खून से लिखे पत्र, समस्याओं के समाधान के लिए देवी- देवताओं की शरण में जाने का निर्णय।

3- नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल, उम्र 23 वर्ष, निवासी आनंद चौक तिलक रोड।
4- अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड।

5- कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल उम्र 20 निवासी कांवली रोड, देहरादून।

6- ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड।

घायल
सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *