उत्तराखंड में यहां शादी की खुशियां बदली मातम में, पिता दो पुत्रों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

 उधम सिंह नगर/ जिले के रुद्रपुर में शादी के घर की खुशियां मातम में बदल गई। रूद्रपुर के रॉयल रेजीडेंसी से अयोध्या जा रही बारात की गाड़ी को एक कैंटर ने टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रुद्रपुर के रॉयल रेजीडेंसी से एक बारात अयोध्या जा रही थी। रास्ते में एक कैटर ने बारात की कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में मातम छा गया।

यह भी पढ़ें 👉 आबकारी विभाग ने रूद्रपुर की पॉश कॉलोनी में पकड़ी नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री, लालकुआं का रहने वाला शराब माफिया फरार।

एक साथ चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

दो पुत्रों के साथ पिता की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के रॉयल रेजीडेंसी निवासी 62 वर्षीय रामदास मौर्य के करीबी रिश्तेदार विजय कुमार के बेटे की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए रामदास गुरुवार के तड़के अपनी निजी कार से अपने दो बेटों और अन्य रिश्तेदारों के साथ जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 रामदेव की कम्पनी पतंजलि आयुर्वेद को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहां झूठे दावे किए तो लगाएंगे एक करोड़ का जुर्माना।

इसी बीच एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें रामदास मौर्य उनके दो बेटे 25 वर्षीय बेटे सोनू मौर्य, 18 वर्षीय बेटे अंकुर मौर्य और 35 वर्षीय लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

शादी की खुशियां बदली मातम में

बारात की गाड़ी के अक्सीडेंट की खबर जैसे ही अपनों को मिली तो परिवार में कोहराम छा गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुआ पापा की परियो में गेंगवार, जमकर चलें लात घूसे और जूते चप्पल।

एक साथ परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शादी में शरीक होने आए सभी रिश्तेदार शाम को घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक रामदास मौर्य की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *