उत्तराखंड में यहां वन विभाग की टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/ वन विभाग हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की सयुक्त टीम को एक बडी सफलता हाथ लगी हैं वन विभाग की टीम ने एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से गुलदार की एक खाल बरामद की गई है। वही वन विभाग टीम ने श्यामपुर रेंज के चांडी नमामि गंगे घाट से वन्य जीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ धरदबोचा हैं।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी में नशें में धुत चालक की तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घुसी बेसमेंट में।

पकड़ा गया तस्कर ने एक काले रंग के बैग में गुलदार की खाल को रखा था हरिद्वार के वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 27 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उप प्रभागीय वन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश में हरिद्वार एवं श्यामपुर रेंज की संयुक्त टीम द्वारा श्यामपुर रेंज के अंतर्गत चंडी चौक के समीप नमामि गंगे घाट से आरोपी जसपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम खलारी जिला उत्तरकाशी को एक काले रंग के बैग के साथ पकड़ा है जिसमें गुलदार की एक खाल रखी हुई मिली थी।

यह भी पढ़ें 👉 सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों का प्रशासन के खिलाफ आक्रोश 30 सितंबर को हल्द्वानी बंद का एलान।

उन्होंने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और वन विभाग टीम द्वारा पूछताछ में पता चला है कि खाल किसी अन्य राज्य से आरोपी लेकर आया है यह तो उसने खुद ही कबूल किया है। बाकी सभी पहलुओं पर पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉 इस महीने में हो सकते हैं केदारनाथ उपचुनाव, दो उपचुनाव हारने के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता उतरे प्रतिष्ठा बचाने मैदान में।

वन विभाग की टीम में पंकज ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, शैलेंद्र सिंह नेगी वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार, राजकुमार वन दरोगा, विनिता पांडे वन दरोगा, अजीत सिंह वन रक्षक, गौतम भारती वन रक्षक, राहुल नेगी वन रक्षक आदि वन कर्मी सयुक्त कार्यवाही में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *