हरिद्वार/ वन विभाग हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की सयुक्त टीम को एक बडी सफलता हाथ लगी हैं वन विभाग की टीम ने एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से गुलदार की एक खाल बरामद की गई है। वही वन विभाग टीम ने श्यामपुर रेंज के चांडी नमामि गंगे घाट से वन्य जीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ धरदबोचा हैं।
पकड़ा गया तस्कर ने एक काले रंग के बैग में गुलदार की खाल को रखा था हरिद्वार के वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 27 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उप प्रभागीय वन अधिकारी हरिद्वार के निर्देश में हरिद्वार एवं श्यामपुर रेंज की संयुक्त टीम द्वारा श्यामपुर रेंज के अंतर्गत चंडी चौक के समीप नमामि गंगे घाट से आरोपी जसपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम खलारी जिला उत्तरकाशी को एक काले रंग के बैग के साथ पकड़ा है जिसमें गुलदार की एक खाल रखी हुई मिली थी।
उन्होंने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और वन विभाग टीम द्वारा पूछताछ में पता चला है कि खाल किसी अन्य राज्य से आरोपी लेकर आया है यह तो उसने खुद ही कबूल किया है। बाकी सभी पहलुओं पर पूछताछ जारी है।
वन विभाग की टीम में पंकज ध्यानी वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर, शैलेंद्र सिंह नेगी वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार, राजकुमार वन दरोगा, विनिता पांडे वन दरोगा, अजीत सिंह वन रक्षक, गौतम भारती वन रक्षक, राहुल नेगी वन रक्षक आदि वन कर्मी सयुक्त कार्यवाही में शामिल रहे।