देहरादून/ जिला पंचायत का कारनामा, भू माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी भूमि पर बना डाली लाखों की सड़क, और खेला गया करोड़ों का गेम जिले की सबसे बड़ी इकाई जिला पंचायत के भ्रष्ट अधिकारियों ने भू माफियाओं के साथ मिलकर करोड़ों के वारे न्यारे कर लिए है।
संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से भू माफिया को पहुंचाया गया करोड़ों का फायदा
वन विभाग ने भी बताया साल के पेड़ों को झाड़ी बताकर काटा गया यदि बात उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून के विकासनगर तहसील की हो तों विगत वर्षों से यहां पर भू माफिया ज़मीन को खुर्द बुर्द करने में लगे हुए है और संबंधित विभाग इन्हे रोकने के बजाय अपनी जेब गर्म करने में लगा हुआ है।
यदि विकासनगर क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की सम्पत्ति की जाच की जाय तों बड़े बड़े सुरमा सलाखों के अंदर हो सकते है। मामला राजधानी देहरादून के विकासनगर तहसील के रुद्रपुर गांव का है जंहा पर एक बड़े भू माफिया के द्वारा सरकारी ज़मीन को खोदकर अपनी प्लॉटिंग पर रास्ता पहुंचा दिया गया है जिसमे पंचायत के भ्रष्ट अधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का बड़ा हाथ है सूत्रों की माने तों भ्रष्ट अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधिओं को करोड़ों का तिलक लगाया गया विकासनगर तहसील के रुद्रपुर गाव के सोरना बड़वा रोड पर गोहना नदी के पास उत्तराखंड सरकार और वन विभाग की भूमि पर जिला प्लान द्वारा 20 फुटा सीसी मार्ग बना दिया गया इसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया और मामला सोशल मीडिया में चलने के कारण आगे का रास्ता बंद कर दिया गया था दरअसल इस भूमि से आगे किसी प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बहुत बड़ी लैंड खरीदी गई है जिसमे प्लॉटिंग की गई है इस प्लॉटिंग पर जाने का एकमात्र रास्ता यही है।
इस जगह पर कुछ वर्ष पूर्व वन विभाग द्वारा साल के पेड़ लगवाए गए थे जिन्हें प्लॉटिंग करने वालों के इशारे पर काट दिया गया जिसका कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया तो कुछ समय मामला बंद रहा इस बीच ग्राम प्रधान की सहमति से इस जगह को खेल मैदान के लिए प्रस्तावित कर दिया और आगे जाने वाले मार्ग को राजस्व विभाग द्वारा खाई खोद कर बंद कर दिया।
लेकिन जैसे ही पंचायतों के कार्यकाल समाप्त हुए तो प्लॉटिंग के लिए फिर से रास्ता बना दिया गया। सबसे अहम सवाल यह है कि जिला प्लान से वीरान जगह जहा कोई नहीं रहता वहां सीसी मार्ग क्यों बनाया गया जबकि इसी ग्राम सभा के अन्य रास्तों की स्थिति बहुत खराब है इससे सीधा साफ प्रतीत होता है जिला प्लान के पैसे से प्लॉटिंग वाले को फायदा पहुंचाया गया सूत्र ये भी बताते है।
कि इस कार्य के लिए कुछ लोगों के साथ मोटा लेन देन भी हुआ है कुछ जनप्रतिनिधियों को फ्लेट तक भू माफिया द्वारा दिए गए है उक्त मामले में विकासनगर की प्रतिष्ठा सेवा समिति भी उत्तरी थी लेकिन शायद उसे भी मैनेज कर दिया गया जिस कारण मौके पर आने के बाद भी प्रतिष्ठा सेवा समिति ने चुप्पी साध ली।