उत्तराखंड में यहां जिलाअधिकारी ने लाईन में लगकर खरीदी शराब, सेल्स मैन ने डीएम से भी ब वसूल लिए ओवर रेट, अब पूरे जिले में शराब की दुकानों में छापेमारी से शराब कारोबारीयो में मचा है हड़कंप।
उत्तराखंड में यहां जिलाअधिकारी ने लाईन में लगकर खरीदी शराब, सेल्स मैन ने डीएम से भी ब वसूल लिए ओवर रेट, अब पूरे जिले में शराब की दुकानों में छापेमारी से शराब कारोबारीयो में मचा है हड़कंप।
देहरादून/ उतराखंड की स्थाई राजधानी से खबर आ रही है यहां जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी चल रही है। जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित अनेक अनिताएं दुकानों में पाई गई हैं जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 टिहरी, गहरी खाई में समाया वाहन 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि सेल्समैन का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति काफी बदतमीजी भरा रहा। जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे जिलाधिकारी को लंबे वक्त से ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी जिसपर उन्होंने तुरंत लिया एक्शन।
बुधवार को खुद वाहन चलाकर शराब की दुकान तक पहुंचे जिलाधिकारी साथ में कोई स्टाफ नही था खरीददार बनकर लाइन में लगकर मैक डाउल की बोतल खरीदी जिस पर सेल्स मैन ने जिलाधिकारी को 660 की बोतल 680 रुपए में दी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में ओवर रेटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी छापेमारी अभी भी जारी है।