उत्तराखंड में यहां डीएफओ ने दी चेतावनी यह विडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों पर होगी कार्रवाई।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

रामनगर/ तराई पश्चिमी के फोटो पर्यटन जोन में बारिश के बाद भरा पानी नही फसे थे सैलानी भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया में डालने वालो पर होगी कार्यवाही। देर रात से हो रही बारिश के बाद से आज सुबह रामनगर तराई पश्चिम के फोटो पर्यटन जोन में भरा पानी, पानी से गुजरते जिप्सी चालक वीडियो चलाकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है भ्रामक खबर कि जंगल में फंसे पर्यटक भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई। साथ ही आज से सितंबर 30 तक के लिए फ़ाटो पर्यटन जोन में जंगल सफारी हुई बंद।

यह भी पढ़ें 👉 पिंडर धाटी में थौक विक्रेता धड़ल्ले से बेच रहे हैं एक्सपायर खाध सामाग्री, कुम्भकरणी नींद में सोया है खाध आपूर्ति विभाग।

रामनगर वन प्राभाग तराई पश्चिमी के फ़ाटो रेंज में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पर्यटन जोन में जाने वाले रास्ते में जल भराव होने से जंगल सफारी पर जाते हुए पर्यटकों द्वारा जल भराव का वीडियो बनाया गया है जिसको कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर डालते हुए बताया गया कि फाटों पर्यटन जोन में जल भराव होने से जंगल सफारी पर गए पर्यटक जंगल के अंदर फस गए है जिसको तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने पूर्णता भ्रामक बताया।

यह भी पढ़ें 👉 टेलिकॉम कंपनीयों ने शूरू किया आम जनमानस की जेब पर बोझ डालना शुरू, रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद वीआई ने बढ़ाए टैरिफ प्लान।

उन्होंने कहा कि कोई भी सैलानी जोन ने नही फसा था वही डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा फाटो जोन में सैलानियों के फंसे होने का भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया में डाला जा रहा है उन लोगों को चिन्हित करके विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जोन के अंदर कोई भी सैलानी नहीं फंसा था सभी सैलानी सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिलापंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी ने किया निष्कासित।

वहीं उन्होंने बताया कि इस हफ्ते बरसात अत्यधिक बताई गई है जिसको देखते हुए उन्होंने कहा की फ़ाटो पर्यटन जोन में रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जाएगा उन्होंने कहा जिसके चलते पर्यटकों की सुरक्षा के मध्य नजर इस जोन को आज से ही 30 सितंबर तक के लिए पर्यटकों की सुरक्षा के चलते बंद किया जा रहा है अब एक अक्टूबर से इस जोन में पुनः पर्यटक जंगल सफारी का लुफ्त पर्यटक उठा पाएंगे। वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए फाटो पर्यटन जोन को आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *