देहरादून/ विकासनगर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। कालसी सहिया मोटर मार्ग पर बीती रात रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासनगर-कालसी सहिया मोटर मार्ग पर जड़वाला छानी के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और एसडीआरफ के जवान मौके पर पहुंचे।
हादसे में चालक की मौत एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव को खाई से बाहर निकाल कर राजस्व पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच राजस्व पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कार सवार व्यक्ति देर रात चंदऊ गांव से वापस अपने घर डूमेट विकासनगर लौट रहा था तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
राजस्व पुलिस को सौंपा मृतक का शव मृतक व्यक्ति की पहचान प्रकाश जोशी निवासी ग्राम डूमेट के रूप मे हुई है। जानकारी के अनुसार कालसी थाना क्षेत्र के सहिया चौकी इंचार्ज नीरज कठैत ने बताया कि कार में एक ही व्यक्ति ही सवार था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। क्षेत्र राजस्व पुलिस के अंतर्गत होने के चलते शव राजस्व पुलिस को सौंपा गया है।