हरिद्वार/ प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में यूपी पुलिस ने पहुंचकर ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। भाजपा नेता की पत्नी चेक बाउंस के मामले में लगातार फरार चल रही है। साथ ही महिला की आसपास के क्षेत्र में तलाश भी की गई।
पुलिस के मुताबिक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाने से महिला दरोगा लतेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ज्वालापुर पहुंची और चंद्राचार्य चौक के समीप भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष आदित्य नागर के घर पर कुर्की का नोटिस तामील कराया।
आदित्य की पत्नी मोनिका नागर चेक बाउंस के मामले में कोर्ट से समन जारी हुआ था लेकिन महिला कोर्ट में पेश नहीं हो रही है।इसके बाद रविवार को टीम ने यहां पहुंचकर पहले महिला की तलाश की कुछ पता न चलने पर घर पर कुर्की का नोटिस कर दिया।