उत्तराखंड में यहां कोकीन के साथ पुलिस ने 2 विदेशियों को किया गिरफतार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ दो विदेशियों को उत्तराखंड में यहां कोकीन के साथ पुलिस ने 2 विदेशियों को किया गिरफतार। को 33 ग्राम कोकीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद कोकीन की अनुमानित कीमत 33 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी मसूरी में थर्टी फर्स्ट की पार्टी में इसकी सप्लाई करने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें 👉 नववर्ष में उत्तराखंड रोडवेज सड़कों पर उतारेगी 100 नई बसे।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस की ओर से इन दिनों व्यापक स्तर पर अभियान चल रहा है। इस क्रम में रविवार को राजपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार, वाहन और संदिग्धों की चैकिंग की।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर शासन ने छीना स्थानांतरण का अधिकार।

पुलिस को सूचना मिली की कोबरा गैंग के दो विदेशी तस्कर एक पार्टी के लिए कोकीन की सप्लाई कर रहे हैं। देहरादून पुलिस ने छानबीन करते हुए ओल्ड मसूरी रोड पर कुठालगेट बैरियर के नजदीक दोनों विदेशियों को रोक लिया।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली जिले के लिए हिमस्खलन की चेतावनी ऑरेंज अलर्ट जारी।

तलाशी लेने पर प्रिंसली हाल निवासी तंजानिया से 20 ग्राम और मखोसेलिज़ोव निवासी जिम्बाब्वे से 13 ग्राम कोकीन बरामद की। एसएसपी ने बताया कि दोनों वर्तमान में टर्नर रोड क्लेमेंटटाउन में रह रहे थे। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। और उन्हें कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पूरे देश में करते हैं सप्लाई

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पूरे देश में कोकीन की सप्लाई करते हैं। देहरादून में उनका अक्सर आना जाना रहता है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां तहसीलदार का वाहन समाया गहरी खाई 2 पीआरडी जवानों की हुई दर्दनाक मौत।

दिल्ली से डिमांड के हिसाब से वो देशभर में तस्करी करते हैं। उन्होंने बताया कि कोकीन मसूरी में नए साल के उपलक्ष्य में होने वाली पार्टी के लिए लाए थे। एसएसपी ने बताया कि कोबरा गैंग के सात अभियुक्तों को पूर्व में राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। तब उनसे 200 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी। जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये के लगभग थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *