उत्तराखंड में यहां नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेत्री के पुत्र को किया लहुलूहान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

रूद्रपुर/ नैनीताल रोड स्थित पास कालौनी में हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेत्री के पुत्र व प्रोपर्टी डीलर की घर में घुसकर जमकर जमकर धुनाई कर दी। घटना में प्रोपर्टी डीलर लहुलुहान हो गया है। शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए हैं। घटना से कालौनी के लोग सहमें हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफतार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित मैट्रो पालिस कालौनी में भाजपा नेत्री मधुराय भाटिया अपने पुत्र पीयूष राय भाटिया व बच्चों के रहती है। पीयूष का कालौनी में ही साईं प्रोपर्टी के नाम से कार्यलय है। बताया कि गत रात्रि पीयूष अपने परिवार के साथ नैनीताल से वापस लौटा था वह अपना सामान गाड़ी से उतार रहा था इसी बीच नकाबपोश आधा दर्जन लोगों ने उसपर हमला कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 विधानसभा का सत्र बढ़ाकर महिला उत्पीड़न पर मंथन करे सरकार : हरीश रावत।

हथियारों से लैस बदमाशों ने लोहे की राठ, तलवार से पीयूष पर हमला बोल रहे हैं और पीयूष जोर जोर से चिल्लाए रहा है। उसके परिजन भी मौके पर आ गए जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो गए। पीयूष ने पिछले सप्ताह ही एसएसपी कार्यालय में तहरीर सौंपकर अपनी जान को खतरा बताया था परन्तु पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *