नैनीताल/ जिले के कोतवाली रामनगर में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी को कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने निलंबित कर दिया है। डॉ. रावत ने सैनी के निलंबन का आदेश पारित करते हुए लिखा है कि सैनी के विरुद्ध गत 30 नवंबर 2023 को कोतवाली रामनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60 से
सम्बंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उपरान्त उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के द्वारा पारित विभिन्न निर्णयों एवं निर्गत निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपराध के जमानतीय होने के बावजूद गिरफ्तार अभियुक्तों को जमानत पर रिहा न किये जाने आदि के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित है। इसलिये उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
निलम्बन की अवधि में सैनी को वित्तीय हस्त पुस्तिका खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम-53 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध औसत वेतन पर वेतन एवं जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता देय होगा।
निलम्बन की अवधि में सैनी को पुलिस लाईन नैनीताल में उपस्थित रहने को कहा गया है। एक इंस्पेक्टर पर इस विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचना तय है।