उत्तराखंड में यहां सहायक खंड विकास अधिकारी ने नशे में टल्ली होकर कार से रौंदा 3 छात्राओं को एक की हुई मौत 2 की हालत नाज़ुक।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

कालाढूंगी/ कोटाबाग में उत्तरायणी मेले से अपने घर वापस आ रहीं दो सगी बहनों सहित तीन छात्राओं को नशे में धुत सहायक खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कार से रौंद डाला। हादसे में एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, एक महिला को गुलदार ने किया घायल तो दुसरी पेड़ से गिरकर हुई गंम्भीर घायल।

सोमवार देर शाम कोटाबाग बाजार से उत्तरायणी मेला देखकर नाथुनगर निवासी 14 वर्षीय माही बोहरा, 17 वर्षीय कनक बोहरा और 15 वर्षीय ममता भंडारी अपने घर के लिए लौट रहीं थी। माही और कनक सगी बहनें हैं। रामदत्त बीआरसी के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार तीनों छात्राओं को घसीटते हुए ले गई। हादसे में कनक और ममता छिटक गईं। जबकि माही कार के नीचे आ गई।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी में हुए बस हादसे में मां बेटे सहित एक ही गांव के 4 लोगों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम।

घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। तीनों को निजी अस्पताल पहुचाया गया। गंभीर घायल माही ने हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। आरोपी कार चालक हल्द्वानी निवासी सहायक खंड विकास अधिकारी कोटाबाग भूपेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मेडिकल रिपोर्ट में चालक की नशे में होने की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *