कोटद्वार/ जनपद पौड़ी के कोटद्वार में कृषि विभाग के
कार्यालय में एक महिला ने एक आरटीआई कार्यकर्ता की जमकर चप्पल से धुनाई कर दी अब घटना का वीडिओ जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही महिला ने आरटीआई कार्यकर्ता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
जिसकी शिकायत महिला ने कोटद्वार कोतवाली में दे दी है।वही आरटीआई कार्यकर्ता संजय ध्यानी का कहना है कि मै अवलोकन कर रहा था तभी उस महिला ने मेरे पर हमला कर दिया मेने महिला के ख़िलाफ़ कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी है।