उत्तराखंड में यहां महिला ने अपने उपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देकर युवक को ज़हर पीने के लिए किया मजबूर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 देहरादून/ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में देहरादून के नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपित ने उसके पति को जहर पीने के लिए मजबूर किया।रीता देवी निवासी अपर राजीव नगर ने नेहरू कालोनी थाने में तहरीर दी है कि उनके पति राजेंद्र उपजिलाधिकारी सदर, देहरादून कार्यालय की कार पार्किंग में पर्ची काटने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें 👉 पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी राहत, हेड कांस्टेबलो के वेतन मामले में सरकार की विशेष अपील खारिज।

सात सितंबर को रजनी उनके घर आई। इस बीच उनका बेटा घर में था। रजनी अपने साथ बोतल में पेट्रोल लाई और अपने ऊपर छिड़क लिया। रजनी ने उसके पति राजेंद्र को अपशब्द कहे। आरोप है कि रजनी एक और बोतल में कुछ पेय पदार्थ लेकर आई थी और राजेंद्र को पीने के लिए कहा। रजनी के कहने पर राजेंद्र ने वह पी लिया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां प्रधानाध्यापक को कर दिया सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला।

रीता का कहना है कि यह बात उनके बेटे ने उसे बताई। जब वह घर पहुंची तो पति राजेंद्र की तबीयत खराब मिली। गंभीर हालत में उन्हें कोरोनेशन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रीता ने बताया कि चिकित्सक ने बताया कि उनके पति की मृत्यु जहर के कारण हुई है। थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *