उधम सिंह नगर/ जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में अपनी मां के साथ बाल कटवाने सैलून गई नाबालिग लड़की से नाई ने की छेड़छाड़ आरोप है कि नाई ने उसके साथ अश्लील हरकत की जिस पर लड़की ने शोर मचा दिया शोर सुनकर उसकी मां जब अंदर गई तो लड़की सहमी हुई थी पूछने पर लड़की ने नाई की सारी हरकते बता दी जिसके बाद लड़की की मां थाने पहुंची और पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की वहीं तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी नाई को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
पुलिस को सौंपी गई तहरीर में एक महिला ने बताया कि बीती 1 जनवरी की शाम को वह अपनी बेटी को सैलून में बाल कटवाने के लिए ले गई थी जहां सैलून का नाई उसकी बेटी के बाल काटने लगा इसी बीच उसकी मां के फोन पर कॉल आ गया ऐसे में वो बात करते हुए दुकान से बाहर आ गई थोड़ी देर बाद बेटी ने शोर मचा दिया जिसे सुन वो दुकान में घुसी जब वो अंदर गई तो बेटी रो रही थी पूछने पर बेटी ने बताया कि उसके साथ नाई ने अश्वील हरकत की जिसे सुन बच्ची की मां के उसके होश उड़ गए।
वहीं बेटी से छेड़छाड़ को लेकर महिला ने दुकान में हंगामा कर दिया आरोप है कि इस बीच आरोपी अकरम निवासी फिरोजपुर, पुलभट्टा (उधम सिंह नगर) उस पर दबाव बनाने के लिए धमकाने लगा महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए ऐसे में आरोपी मौका देखकर वहां से फरार हो गया उधर पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी अकरम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू की जिसे अब किच्छा से गिरफ्तार कर लिया गया है।
भूपेंद्र सिंह धौनी सीओ
मामले में पीड़िता के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था लड़की सैलून में बाल कटवाने गई थी जहां सैलून संचालक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी थी जिस पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया करके जेल भेज दिया गया है।