उत्तराखंड में यहां दुष्कर्म की शिकार नाबालिग हुई गर्भवती बच्चे को दिया जन्म।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

 ऋषिकेश/ उत्तराखंड में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है जहां किशोरी ने गर्भवती होने के बाद बच्चे को जन्म दिया है ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म और गर्भवती होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उखीमठ क्षेत्र में जमकर गरजा वन विभाग का बुलडोजर, अवैध कब्जा कर बनाई गई 20दकानो को किया ध्वस्त।

राजकीय चिकित्सालय से एम्स रेफर की गई किशोरी ने बच्चे को जन्म दे दिया है बताया जा रहा की शहर निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी पेट में दर्द होने की शिकायत लेकर परिजनों के साथ अस्पताल पहुंची जांच के दौरान डॉक्टर ने बताया कि यह दर्द सामान्य नहीं है बल्कि किशोरी के गर्भवती होने की वजह से हो रहा है यह यह पता लगने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें 👉 रिखणीखाल के तानाशाह बिगड़ैल प्रभारी डॉ के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, उच्चाधिकारियों ने बिठाई जांच।

 सकते में आए परिजन बहुत देर तक असमंजस में रहे कि आखिरकार अब क्या किया जाए। कुछ देर में डाक्टरों की टीम ने किशोरी की हालत को नाजुक बताते हुए एम्स के लिए रेफर कर दिया। जहां उसने बीते रोज बच्चे को जन्म दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कोतवाल केआर पांडेय ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने बताया कि जनवरी महीने में उसके साथ अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *