उत्तराखंड में यहां नाबालिग युवती के साथ किया गया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर परिजनों को लगा पता, लोगों ने आरोपी के मुंह पर कालिख पोतकर मुंडवाया सिर घुमाया भरे बाजार में।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी

 टिहरी/ जिले की तहसील कीर्तिनगर के एक राजस्व क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के सामने आने पर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी का सिर मुंडवाया इसके बाद उसके मुंह पर कालिख पोतकर बाजार में घुमाया। राजस्व पुलिस ने पीड़िता के चाचा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुराचार व पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं नाबालिग किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। नाबालिग किशोरी गर्भवती बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 रोजगार समाचार, एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के लिए 84 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती पढ़िए पूरी डिटेल।

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कीर्तिनगर तहसील के राजस्व क्षेत्र स्थित गांव में एक नाबालिग किशोरी के पेट का आकार बड़ा होने पर मां ने उसे उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। नाबालिग ने किसी तरह से स्वास्थ्य खराब नहीं होने की बात कही। जिस पर मां व अन्य परिजनों ने डांटकर से पूछा तो किशोरी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना के सामने आने पर क्षेत्र के आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसका सिर मुंडावा दिया और कालिख पोतकर बाजार में घुमा दिया। जिसके बाद राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉 जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी भर्ती घोटाले में कारवाई करने के लिए नैनीताल उच्च न्यायालय ने सरकार को दिया मात्र 10 दिन का वक्त।

 एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। नाबालिग किशोरी गर्भवती है लेकिन कितने माह की है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। बताया कि आरोपी बिहार का मूल निवासी है जो क्षेत्र में मिस्त्री का कार्य करता है। लंबे समय से इस क्षेत्र में लोगों के घर बनाने का काम करता आ रहा है। मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम टिहरी को पत्र भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *