उत्तराखंड में यहां पहाड़ी से कार के उपर गिरा भारी-भरकम बोल्डर बाल-बाल बची कार सवारों की जान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत

चम्पावत/ टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग से हादसे की खबर सामने आ रही है यहां स्वाला डेंजर जोन के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही कार पर पहाड़ी से भारी-भरकम बोल्डर आ गिरा गनीमत यह रही की कार अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी हादसे से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्वाला डेंजर जोन के समीप पहाड़ी से कार में गिरा बोल्डर

हादसा बुधवार को लगभग 11 बजे के लगभग का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार पूर्व भाजपा नेता से इनको दोस्ती निभानी पड़ी भारी इन पर हुआ मुकदमा दर्ज।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टनकपुर से चंपावत के लिए आ रही एक टैक्सी कार में अचानक पहाड़ी से एक भारी-भरकम बोल्डर आ गिरा गनीमत यह रही की कार अनियंत्रित होकर खाई में नहीं गिरी हालांकि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है हादसे में कार सवार लोगों की जान बाल-बाल बची

स्वाला में जानलेवा बनी हुई है आवाजाही

मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएच में काम कर रहे मजदूरों के साथ मिलकर कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वाला में सड़क जानलेवा बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 डिप्टी रेंजर की तेज रफ्तार अनियंत्रित का सड़क किनारे चल रहे 4 लोगों को रौंदा 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

इसमें कभी भी कोई जानलेवा हादसा हो सकता है एनएच के द्वारा स्वाला डेंजर जोन के ट्रीटमेंट की कार्रवाई की जा रही है लेकिन स्वाला जानलेवा बना हुआ है स्वाला में पिछले दिनों लगातार 5 दिन एनएच बंद रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *