उतराखंड में यहां 3 बच्चों की मां किराएदार महिला मकान मालिक के नाबालिग लड़के के साथ हुई फरार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

 उधमसिंहनगर/ किराए में रहने वाली तीन बच्चों की मां मकान मालिक के नाबालिग पुत्र को लेकर फरार हो गई। फरार हुआ नाबालिग घर में रखें गहने एवं हजाफरों की नगदी भी अपने साथ ले गया। नाबालिग के पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए पुत्र को सकुशल बरामद करने के साथ ही महिला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, मद्महेश्वर ट्रैक पर फंसे ट्रैकर को सुरक्षित रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल, जिला आपदा प्रबंधन टीम ने वन विभाग एवं ग्रामीणों की मदद से ट्रैकर को किया रेस्क्यू।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में किच्छा के नगर के वार्ड नंबर 11 सुनहरी निवासी अरविंद शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा ने बताया कि वह दरऊ चौराहे के पास कच्ची झोपड़ी में लोहा भट्टी लोहार की दुकान चलाता है तथा सुनहरी वार्ड में उसका मकान है जिसमें वह परिवार के साथ रहता है।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, अकेली महिला ने बदल डाली तस्वीर, सरमोली गांव देश का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित।

शर्मा ने बताया कि विगत 2 वर्षों से मोहल्ले में प्रवेश कोहली अपनी पत्नी सीमा कोहली तथा तीन नाबालिग बच्चों साथ अलग-अलग मकान में किराए पर रहता था। लगभग डेढ़ महीने पहले मकान मालिक से विवाद होने के बाद सीमा कोहली उनके घर आई और कमरा किराए पर देने की गुहार लगाने लगी।
इस पर उसने प्रवेश कोहली को परिवार सहित किराएदार रख लिया। अरविंद ने बताया कि विगत 23 सितंबर को नाबालिग पुत्र ने रोजगार के लिए दिल्ली जाने की बात कही और घर से दिल्ली के लिए निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में पंजाब नेशनल बैंक की इस शाखा में हुआ करोड़ो का गबन।

दुकान से घर पहुंचने पर उसे पता चला कि पुत्र प्रेम शर्मा घर में रखी 42 हजार की नगदी, सोने के एक जोड़ी कुंडल तथा एक जोड़ी चांदी की पायल अपने साथ ले गया है।
बताया कि इसी बीच उसे जानकारी हुई कि किराएदार सीमा कोहली भी बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीमा कोहली उसके पुत्र को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *