ऋषिकेश/ पौड़ी गढ़वाल जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में शनिवार 8 फरवरी को एक बड़ा हादसा हो गया भूतनाथ मंदिर के समीप एक पर्यटकों की कार खाई में गिर गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए पर्यटक नीलकंठ महादेव मंदिर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में भूतनाथ मंदिर के पास पहुंची अचानक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई।
पुलिस ने ऐसे चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना सुबह 9.30 बजे स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर हेमकांत सेमवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने गहरी खाई में उतरकर किसी तरह दोनों घायलों को बाहर निकाला। घायलों को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान सुशांत सैनी और पारस सैनी निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी रास्ते के रोड के घुमाव का अंदाजा न होने के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है।खाई में गिरी कार को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।