उत्तराखंड में यहां सड़क से लुढ़कते हुए कार गिरी नदी में 3 शिक्षको की हुई मौके पर ही दर्दनाक मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी गढ़वाल

टिहरी गढ़वाल/ उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिलालगातार जारी है। अब एक बार और दर्दनाक हादसे की खबर टिहरी जिले से आ रही है जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉 प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड घुमाने लाया युवक यहां युवती से कई बार जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध और अब शादी से इन्कार पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।

जिसमे तीन लोगो की जिंदगी चली गई जिसके कारण शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को ऋषिकेश से टिहरी जिले की ओर आ रही अल्टो कार चंबा कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई जिसके चलते मौके पर कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

यह भी पढ़ें ऐअल्मोड़ा, ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर का इस्तेमाल करके लोन लेने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची जहा पर उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया लेकिन पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले ही कार सवार दो पुरुष समेत एक महिला ने दम तोड़ दिया था। यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के समीप हुआ। एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। मृतक ऋषिकेश से आ रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां यहां भाजपा नेत्री को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा प्रेमी की पत्नी ने कर दी जमकर धुनाई विडियो वायरल।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए तीनों लोग शिक्षक थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कार खाई से लुढ़कते हुए नदी में गिर गई जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी जिससे यह हादसा हुआ। रेस्क्यू अभियान जारी है पुलस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *