उतराखंड में यहां बीच नदी में फसी सवारियों से भरी बस, सवारियों में मची चीख पुकार, बस की छत से कूदकर बचाई यात्रियों ने अपनी जान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है यह मुसीबत का तब और बढ़ जाती है जब भारी बारिश के चलते किसी वाहन को नदी के रास्ते गुज़रना पड़ता है वाहन चालकों की लापरवाही भी कभी कभी सैकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ जाती है।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद यहां ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल की पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने से हुई मौत।

एसी ही तस्वीरें देहरादून के शिमला बाइपास चौक के पास रामगढ़ काजवें गांव से सामने आई है जहां एक यात्री बस बहने से बाल-बाल बच गई लोग बस की छत से कूदकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगाते दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें 👉 चंपावत जिले में 1506 ने दी चयन आयोग की परीक्षा, 1625 अभ्यर्थी अनुपस्थित।

तस्वीरों में भयावह मंजर साफ़ दिखाई दे रहा है। जहाँ नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में 1 बस फंस गई और इसमें बैठे सैकड़ों यात्रियों में हाहाकार मच गया यात्रियों खिड़की से बाहर निकल छत पर चढ़ गए छत पर चढ़े यात्री बस से नीचे कूद कूद कर अपनी जान बचाने को मजबूर थे। अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या बस चालक की लापरवाही परन्तु बस में बैठे लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में जरुर पड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *