उतराखंड में यहां भालू ने 60 वर्षीय अधेड़ को उतारा मौत के घाट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उधमसिंहनगर

शक्तिफार्म/ सिडकुल से लौट रहे एक ग्रामीण पर रविवार शाम भालू ने हमला कर दिया हमला करने के बाद भालू ग्रामीण को जंगल की और खींचकर ले गया और लुहूलहान हालत में छोड़ गया। लापता ग्रामीण को ढूंते हुए पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार कार टकराईं पेड़ से कार के उड़े परखच्चे।

घटना से परिजनों में कोहराम मचा हैं वहीं भालू के हमले को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुरेन्द्र नगर निवासी 60 वर्षीय रविन सरदार सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को शाम की शिफ्ट में उसकी ड्यूटी थी। परन्तु वह डियूटी टाईम पर फैक्ट्री नहीं पहुंच पाया जिस कारण उसकी फैक्ट्री में एंट्री नहीं हो पायी। शाम लगभग साढ़े 6 बजे वह वापस घर के लिए लौट रहा था। तभी अचानक रास्ते में उस पर भालू ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में केन्द्र सरकार के नए कानून के विरोध में रोडवेज, केमू, सहित टैक्सी यूनियन हड़ताल पर, यात्री हुए हलकान।

भालू उसे जंगल की ओर खींचकर ले गया। इधर जब रविन घर नहीं पहुंचा तो परिवारजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रास्ते में ढूंढते हुए पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों को रविन सरदार जंगल में गंभीर और लहुलूहान हालत में मिला। आनन फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाने के बाद सितारगंज भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, मुख्यमंत्री धामी के आदर्श जिले का भाजपा का बलात्कारी मंडल अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार।

सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। साथ ही भालू के हमले की घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *