नानकमत्ता/ अपने पड़ोसी व पुत्र से परेशान बुजुर्ग अपनी मरणासन्न हालत में बीमार पत्नी को लेकर थाने पहुंच गया। थाने में चारपाई पर पड़ी बीमार बुजुर्ग महिला को देख पुलिस के होश उड़ गए। बमुश्किल पुलिस ने बुजुर्ग को कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस भेजा।
हुआ यह की सुबह लगभग 10 बजें ग्राम सलमती निवासी गुरचरन सिंह पहिए वाली चारपाई पर अपनी बुजुर्ग गंभीर बीमार पत्नी को लेकर थाने में आ गया। चारपाई पर बुर्जग महिला को देख थाने में मौजूद हल्का इंचार्ज शंकर सिंह विष्ट और सिपाही हक्के बक्के रह गए। 70 वर्षीय बुर्जुग ने अपने कपड़े उतारकर अपनी बीमार पत्नी को थानेदार के दफ्तर के सामने लेटा दिया। दरोगा शंकर सिंह विष्ट व सिपाही नवीन जोशी ने बुजुर्ग व उसके साथ आए दामाद रिंकु सिंह को समझाने का प्रयास करते हुये अपनी समस्या लिखित में देने को कहा।
परन्तु बुजुर्ग का आरोप था कि उसके पड़ोसी व पुत्र उसके साथ मारपीट करते हैं। कई बार थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है। जिससें तंग आकर वह अपनी बीमार पत्नी को थाने लेकर आया है। बुजुर्ग अपने साथ प्रार्थना पत्र जो थाने में दिए थे उसका पुलिंदा भी लाया था। जिसमें उसने अपने पुत्र व पड़ोसियों पर मारपीट के आरोप लगाए हुये थे। परन्तु पुलिस उन प्रार्थना पत्रों की रिसींविग मांग रही थी। परन्तु बुजुर्ग के पास कोई रिसीविंग नही थी।
बुजुर्ग का कहना था कि उसके प्रार्थना पत्र की रिसीविंग नहीं दी गयी। बाद में दरोगा ने नया प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही के आश्वासन के बाद बुर्जुग अपनी बीमार पत्नी को वापस ले गया। एस आई शंकर सिंह विष्ट ने बताया कि इससे पूर्व भी बुजुर्ग अपनी पत्नी को लाकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास कर चुका है। बुजुर्ग को उकसाने वाले रिश्तेदार के खिलाफ जरूरत पडने पर कारवाही की जायेगी।