यहां महिला वन क्षेत्राधिकारी के साथ विधायक की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर की बदसलूकी।

न्यूज़ 13 ब्यूरो बलिया

बलिया/ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भाजपा विधायक के कार्यकर्ताओं का वन क्षेत्राधिकारी के साथ बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में मनियर वन क्षेत्राधिकारी संगीता गौतम ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, देवाल विकास खंड के फल्दिया गांव की दो महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर 21 जुलाई से है फरार, घरवालें है परेशान।

दरअसल उच्च अधिकारियों के आदेश पर संगीता गौतम अवैध रूप से संचालित हो रही आरा मशीन पर कार्रवाई करने के लिए मयटीम आरा मशीन पर पहुंची हुई थी जहां उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के बदसलूकी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ जगह-जगह बाधित नलगांव व पंती में फटा बादल, पंती विधुत सब स्टेशन के ट्रांसफार्म बहकर आए राजमार्ग पर।

वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई में उन्हें शिकायती पत्र मिला था कि अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन हो रहा है मामले में क्षेत्राधिकारी को जांच का आदेश मिला था। जिसके लिए वन एसडीओ से प्रवर्तन दल का सहयोग मांगा गया। क्योंकि बिना टीम के सतीश सिंह के आरा मशीन पर कार्रवाई होना संभव नजर नहीं आ रहा था। एसडीओ के निर्देशन में टीम कार्रवाई के लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में आज भी 6 जिलो के लिए भारी बारिश का अलर्ट इन जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद बरतें सावधानी।

आरा मशीन खोलने के दौरान मौजूद लोगों के द्वारा असंवैधानिक माहौल बनाया गया मौके पर पहुंची वन टीम को प्रभारी निरीक्षक के मौजूदगी में आरा मशीन परिसर के अंदर बंद करने का प्रयास किया गया। देख लेने की धमकी दी गई। हालांकि टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रही मशीन को मौके से खोल लिया।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी, शराब पीकर हैवान बना बेटा लकड़ी से पीट-पीटकर मां को उतारा मौत के घाट।
आरा मशीन खोलकर प्रभागीय निदेशक कार्यालय टीम के पहुंचते ही क्षेत्रीय विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने वन विभाग की टीम को घेर लिया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने वन विभाग की टीम से बदसलूकी की अपशब्दों की झड़ी लगाते हुए वन विभाग की टीम पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। आरा मशीन पर कार्रवाई होने से नाराज बांसडीह विधायक ने वन टीम को अपनी गाड़ी से ले जाकर के वृक्षारोपण की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *